Skip to main content

💻💻कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी💻💻

💻💻कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी💻💻

● डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया।
● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।
● बिल गेट्स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।
● होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।
● कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।
● अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।
● नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
● जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
● हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।
● WAP-Wireless Application
● बिल गेट्स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई। वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है।
● भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।
● कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।
● ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।
● Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।
● Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
● Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।
● पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।
● की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है।
● डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया।
● बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।
● मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया।
● जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है।
● सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था है।
● कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।
● प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।
● मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।
● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।
● बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है।
● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
● WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।
● फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।
● मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी website www.gewieducation.blogspot.com पर लॉग इन कर सकते हैं या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं secgewi@gmail.com whatsapp group (GEWI) ज्वाइन कर सकते हैं l ज्वाइन करने के लिए  पर अपने नाम एड्रेस एंड क्वालिफिकेशन detail भेज सकते हैं l whatsapp group ज्वाइन लिंक  नीचे दिया गया है l

·      https://chat.whatsapp.com/invite/8hzm6FZWbna90enMVvnpD


Comments

Popular posts from this blog

MCQs on Olympics

1. When ancient Olympic games first held? (a)      776 BC (b)     780 BC (c)      790 BC (d)     800 BC     Click Here for Answer    Answer - (a)     2.        Who is the founder of ancient Olympic Games? (a) Zues   (b) Coroebus   (c) Apollo   (d) Hercales     Click Here for Answer    Answer - (d)     3.  Where were the first Olympic games held? (a)  Athens   (b)  Antwerp   (c) Olympia (d)  Barcelona       Click Here for Answer    Answer - (c)     4.    Who was the founder of the Modern Olympics? (a) Phidias   (b) Alexander   (c) Pierre de Coubertin (d) L. Aemilius Cato       Click Here for Answer    Answer - (c)     5.        The A...

NET MCQs) with Answers on “Sociological Foundations of Education” for Education Students –

 Multiple Choice Questions (MCQs) with Answers on “Sociological Foundations of Education” for Education Students – 1. Application of principles of sociology to education is known as (a) Sociology of education. (b) Educational sociology. (c) Social foundations of education. (d) Social science of education. 2. Schools are social institutions because they (a) Preserve and instill in future generations the knowledge, ideas, and customs of our culture. (b) Suggest ways and means of social progress. (c) Suggest solutions to social problems. (d) Are established by the s 3.”Educational Sociology is the study of the interaction of the individual and his cultural environment.” This was stated by (a) Brown. (b) Carter, (c) Ottoway. (d) Skinner. 4. Who said that “Educational sociology is the study of those phases of sociology that are of significance for educative processes, specially the study of those that point to valuable   programmers of learning an...

MCQS ON EDUCATION FOR NET

MCQs on Indian Religions & Philosophy -1 1. According to Samkhya philosophy, the sequence of creation is as under: (A) Purusa, Prakrati, Ahankar, Mahat (B) Prakrati, Purusa, Ahankar, Mahat (C) Prakrati, Purusa, Mahat, Ahankar (D) Purusa, Prakrati, Mahat, Ahankar     Click Here for Answer    Answer - (D)     2. Match the following: List – I                                  List – II (Buddhist Concept)        (Meaning/Example) a. AryaSatya               1. Namrupa b. DwadashNidan       2. Samadhi c. AshtangaMarg        3. SamyakaVyayam d. Nirvana                   4. Controlling of breath                                 ...