PM मोदी ने गुजरात में रो-रो फेरी सेवा आरंभ की
Date 2017-10-23 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 22 अक्टूबर 2017 को रो-रो फेरी सेवा का शुभारंभ किया “रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)” नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया। गुजरात में रो-रो सेवा भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच आरंभ की गयी। बता दे की इस सेवा की लागत लगभग 615 करोड़ रुपये है। यह भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। रो-रो सेवा के बारे में :-
# इस योजना के जरिए भावनगर से भरूच की दूरी 310 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 31 किलोमीटर रह जाएगी।
# लगभग 615 करोड़ रुपये की यह योजना गुजरात के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
# इसमें शिप को इस तरह से तैयार किया जाता है, जिनमें कारों, ट्रकों, सेमी-ट्रेलर ट्रकों, ट्रेलर्स और अन्य भारी वस्तुओं को लादा जा सकता है, साथ ही लोग भी इसमें सफर कर सकते हैं।
# इससे एक जहाज यानी फेरी पर 100 वाहन जिसमें कार, बस अथवा ट्रक शामिल हो सकते हैं, तथा 250 यात्री सफर कर सकते हैं।
# समुद्र में लंबे सफर पर जाने वाले जहाजों के लिए रो-रो टर्म का प्रयोग किया जाता है।
# इस सेवा के आरंभ होने से पूर्व भावनगर से भरूच तक सड़क मार्ग से 8-9 घंटे लगते थे लेकिन समुद्र से महज एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा
राकेश अस्थाना CBI के विशेष निदेशक नियुक्त किये गये
Date 2017-10-23 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को सीबीआई एजेंसी के विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यह निर्णय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। बैठक में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीबीआई, आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार आईपीएस अधिकारी गुरबचन सिंह को आईबी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति 31 दिसंबर, 2018 अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। गुरबचन सिंह वर्तमान में खुफिया ब्यूरो में ही अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्य कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment