Skip to main content

🎯🎯SSC CGL HTET HSSC SSC ETC. 2017 की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान🎯🎯

🎯🎯SSC CGL 2017 की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान🎯🎯

🍁 इटाई-इटाई बीमारी किसके कारण होती है?
Ans- कैडमियम विषाक्तता।
🍁 LAN का विस्तृत रूप क्या है?
→ Local Area Network
🍁भारत के संविधान में कितने मूलभूत कर्तव्य हैं?
→ ग्यारह (11)
🍁 विजय स्तम्भ किसने बनाया था?
→ राना कुटुम्भ।
🍁 "वेदों पर वापसी" किसके द्वारा कहा गया है?
→ दयानंद सरस्वती।
🍁 पुस्तक "सिटिज़न एंड सोसाइटी " के लेखक?
→ मोहम्मद हामिद अंसारी
🍁 सानिया मिर्जा द्वारा कौन सी पुस्तक लिखी गई है?
→ ऐस अगेंस्ट ऑड्स।
🍁 रोवर कप किस खेल से संबंधित है?
→ फुटबॉल।
🍁 राजा तोडर मल किस साम्राज्य से संबंधित है?
→ मुगल साम्राज्य के वित्त मंत्री।
🍁 कौन सी फिल्म ऑस्कर 2017 की विजेता है?
→ मूनलाइट।
🍁 हैजा किसके द्वारा खोजा गया था?
→ रोबर्ट कोच।
🍁डायनामाइट का आविष्कार किसने किया?
→ अल्फ्रेड नोबेल।
🍁 वर्ष में एक बार अपनी सभी पत्तियां गिराने वाले पेड़ों को किस नाम से जाना जाता है?
→ पर्णपाती।
🍁 पौधों में जड़ों से पत्तियों तक पानी पहुंचाने का कार्य कौन करता है?
→ जाइलम पानी पहुंचाता है और जड़ों से पत्तियों तक विलेय करता है।
🍁 अधिकतम समुद्र तट के साथ सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
→ गुजरात।
🍁 गैलीलियो लॉ किसके के रूप में भी जाना जाता है?
→ लॉ ऑफ़ इनेर्टिया।
🍁 भारतीय संविधान का भाग -4 क्या है?
→ राज्य के नीति-निर्देशक तत्व।
🍁 पौधों में ज़ाइलम का कार्य होता है?
→ पानी ले जाना
🍁 बल्ब फिलामेंट किससे बना होता है?
→ टंगस्टन।
🍁 भारतीय संसदीय समूह के पदेन अध्यक्ष कौन है?
→ लोकसभा अध्यक्ष।

[25/10, 07:01] ‪+91 99924 04542‬: ✍सामान्य ज्ञान प्रश्नावली - 32✍

Q.निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम से नगरपालिकाओं को संवैधानिक प्रस्थिति की गई है?
(a) संविधान (तिहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992
(b) संविधान (चौहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992
(c) संविधान (पचहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1993
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
Q.निम्न में से किसका सही सुमेल नहीं है-
(a) स्वजीवी - उत्पादक (b) परोपजीवी - उपभोक्ता
(c) मृतोपजीवी - विबन्धक (d) तृणभक्षी - गौण उपभोक्ता
उत्तर-(d)
Q.कौन सा पठार अरावली तथा विंध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है?
(A) छोटा नागपुर का पठार (B) तेलंगाना का पठार
(C) दक्षिण का पठार (D) मालवा का पठार
उत्तर-(D)
Q. कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल निम्न में से कौन सा था?
(a) लॉर्ड इरविन - कराची - 1931
(b) लॉर्ड विलिंगटन - बंबई - 1915
(c) लॉर्ड डफरिन - बंबई - 1885
(d) लॉर्ड हार्डिंग - लखनऊ - 1916
उत्तर-(b)
Q. कोरल रीफ या जीवाश्म पट्टी प्रायः कहां पाई जाती है?
(a) 180C से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में
(b) कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रों में
(c) महाद्वीपों एवं द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी दोनों तटों पर
(d) ठंडे समुद्रीय तटों पर
उत्तर-(b)
Q.निम्न वस्तु समूहों में से कौन सा एफ.एम.सी.जी. (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं किया जाता है?
(a) स्वचालित वाहन (कार व मोटर साइकिल)
(b) सौंदर्य प्रसाधन (शैम्पू व साबुन)
(c) डेयरी उत्पाद (दूध व पनीर)
(d) बेकरी उत्पाद (बिस्किट व ब्रेड)
उत्तर-(a)
Q.उत्तर प्रदेश के नरसिंह यादव ने हाल में आयोजित राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्णपदक जीता-
(a) मुक्केबाजी के लिए (b) निशानेबाजी के लिए
(c) भारोत्तोलन के लिए (d) कुश्ती के लिए
उत्तर-(d)
Q. 'Caste' शब्द किस भाषा में लिया गया है?
(a) पुर्तगाली (b) डच
(c) जर्मन (d) अंग्रेजी
उत्तर-(a)
Q.कागज की खोज कहां की गई थी?
(a) भारत (b) इजिप्ट
(c) ग्रीस (d) चीन
उत्तर-(d)
Q.निम्नलिखित में से कौन सा भारत सरकार की जलवायु कार्य योजना (क्लाइमेट ऐक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(a) सौर शक्ति
(b) आणविक ऊर्जा
(c) अपशिष्ट से ऊर्जा परिवर्तन
(d) वनरोपण
उत्तर-(b)
Q. पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है-
(a) जल का प्रकाश अपघटन
(b) क्लोरोफिल का ऑक्सीकरण
(c) ऑक्सीजन का अपचयन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण
उत्तर-(a)
Q.दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?
(A) अनाइमुडी (B) दोदाबेट्टा
(C) अमरकंटक (D) महेन्द्रगिरि
उत्तर-(A)
Q.अध्यक्षीय संबोधन के समय, जिस कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की, वे थे-
(a) महात्मा गांधी (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आजाद (d) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर-(d)
Q.जहां चीन ने ब्रह्यपुत्र नदी पर नवंबर, 2010 में एक बांध निर्माण करना प्रारंभ किया है वह स्थान है-
(a) चेंगड्यू (b) जांगमऊ
(c) जुआंग (d) ग्यांगसी
उत्तर-(b)
Q.कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है-
(a) निर्गमित पूंजी पर (b) अधिकृत पूंजी पर
(c) अभिदत्त पूंजी पर (d) कुल प्रयुक्त पूंजी पर
उत्तर-(c)
Q. विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट-द्वितीय हेतु उस जनपद को चिह्नित कीजिए जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है :
(a) इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) सीतापुर (d) रायबरेली
उत्तर-(c)
Q.मालोटोव कॉकटेल है, एक-
(a) बैठक (b) परिषद
(c) पेय (d) ग्रेनेड
उत्तर-(d)
Q.विज्ञापन पंक्ति ‘एक्सप्रेस योरसेल्फ़’ किस ब्रांड/कंपनी से संबंधित है?
(a) बी. एस. एन. एल. (b) एअरटेल
(c) हच (d) एम. टी. एन. एल.
उत्तर-(b)
Q.निम्नलिखित में कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) मीथेन (b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरो फ्लूरो कार्बन (d) हाइड्रोजन
उत्तर-(d)
Q. राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अंतर्गत किया
जाता है-
(a) अनुच्छेद 243 (एच) के अनुसार
(b) अनुच्छेद 243 (आई) के अनुसार
(c) अनुच्छेद 243 (जे) के अनुसार
(d) अनुच्छेद 243 (के) के अनुसार
उत्तर-(b)
[25/10, 07:05] ‪+91 99924 04542‬: ✍✍विश्व की जनसंख्या महत्वपूर्ण सामान्य जानकारी✍✍
1. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है
— चीन
2. विश्व के किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक हैं
— इंडोनेशिया में
3. सबसे अधिक घनत्व वाला देश कौन-सा है
— सिंगापुर
4. सबसे घना आबाद सार्क देश कौन-सा है
— बांग्लादेश
5. विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप कौन-सा है
— एशिया
6. अफ्रीका महाद्वीप में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है
— नाइजीरिया
7. जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है
— वेटिकन सिटी
8. भारत एवं चीन जनांकिकी संक्रमण की किस अवस्था से गुजर रहे हैं
— तृतीय अवस्था से
9. जनांकिकी संक्रमण की कौन-सी अवस्था में जनसंख्या विस्फोट वृ​द्धि की स्थिति पैदा हो जाती है
— द्वितीय अवस्था में
10. जनसंख्या का सबसे अधिक भार कहाँ पाया जाता है
— एशिया
11. जनसंख्या का सबसे कम भार कहाँ पाया जाता है
— ऑस्ट्रेलिया
12. विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की संख्या सर्वाधिक पायी जाती है
— अफ्रीका
13. पश्चिमी गोलार्द्ध में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन-सा है
— संयुक्त राज्य अमेरिका
14. एशिया महाद्वीप में विश्व की कितने % जनसंख्या निवास करती है
— 55%
15. सबसे अधिक प्रवासी जनसंख्या कहाँ पायी जाती है
— संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा
16. विश्व की जनसंख्या 7 अरब कब हुई
— अक्टूबर 2011
17. विश्व का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप कौन-सा है
— ऑस्ट्रेलिया
18. विश्व के सर्वाधिक लिंग अनुपात वाले तीन देश क्रमानुसार कौन-से हैं
— रूस, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका
19. वर्तमान समय में विश्व की जनसंख्या वार्षिक वृद्धिदर क्या है
— 1.4%
20. 2025 ई. में विश्व जनंसख्या लगभग कितनी हो जाएगी
— 8 अरब
21. एशियाई देशों में सबसे कम जनसंख्या वृद्धिदर वाला देश कौन-सा है
— सिंगापुर
22. अनुकूलतम जनसंख्या के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
— डॉल्टन ने
23. ‘जनसांख्यिकीय संक्रमण सिद्धांत’ किसने दिया
— नोटेस्टीन ने
24. किस विद्धान ने प्राकृतिक नियमों के आधार पर जनसंख्या सिद्धांत का प्रतिपादन किया
— माल्थस ने
25. किस देश की मूल मृत्यु दर उसकी मूल जन्म दर से अधिक है
— फ्रांस
26. किसी देश की कुल जनसंख्या तथा कुल कृषि क्षेत्र का अनुपात क्या कहलाता है
— कार्यिक घनत्व
27. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला तत्व कौन-सा हैं
— जलवायु
28. किस देश की जनसंख्या का तीन चैथाई भाग देश के कुल 15% भू-भाग पर निवास करता है
— चीन
29.. सबसे अधिक घनत्व वाला द्वीप कौन-सा है
— जावा
30. विश्व में सबसे कम प्रजनन दर किस देश की है
— स्वीडन की
31. एशिया में मातृ मृत्यु दर किस देश में उच्चतम है
— बांग्लादेश
32. विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश को मिला है
— स्वीडन
33. मानव विकास सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है
— U.N.D.P. द्वारा
34. जनसंख्या वृद्धि का सबसे अधिक प्रतिशत किस महाद्वीप के देशों में पाया गया
— एशिया महाद्वीप
35. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है
— 11 जुलाई
36. दक्षिण-पूर्व एशिया में जनसंख्या कहाँ केंद्रित है
— नदी घाटियों के ऊपरी भाग में
37. विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच रहती है
— 20° N -40° N
38. विश्व का कौन-सा देश अल्प जनसंख्या की समस्या से गुजर रहा है
— डेनमार्क
[25/10, 07:12] ‪+91 99924 04542‬: 💊💉विश्व स्वास्थ्य संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -
Important Information about the World Health Organization💊💉
💉विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल , 1948 को हुई थी
💉इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में है
💉जिनमें कैंसर , सेरिब्रोवैस्क्यूलर डिजीज , एक्यूट लोअर रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन , पेरीनेटल कंडीशंस , टी . बी . , कारोनरी हार्ट डिजीज , क्रॉनिक ऑबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज , अतिसार , डेसेन्टरी तथा एड्स या एचआईवी शामिल हैं
💉भारत भी विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक सदस्य देश है जिसका मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली ( Delhi) में स्थित है
💉विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्य हैं
💉विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक दस प्रमुख जानलेवा बीमारियों की पहचान की है
💉प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी website www.gewieducation.blogspot.com पर लॉग इन कर सकते हैं या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं secgewi@gmail.com whatsapp group (GEWI) ज्वाइन कर सकते हैं l ज्वाइन करने के लिए  पर अपने नाम एड्रेस एंड क्वालिफिकेशन detail भेज सकते हैं l whatsapp group ज्वाइन लिंक  नीचे दिया गया है l

·      https://chat.whatsapp.com/invite/8hzm6FZWbna90enMVvnpD

Comments

Popular posts from this blog

MCQs on Olympics

1. When ancient Olympic games first held? (a)      776 BC (b)     780 BC (c)      790 BC (d)     800 BC     Click Here for Answer    Answer - (a)     2.        Who is the founder of ancient Olympic Games? (a) Zues   (b) Coroebus   (c) Apollo   (d) Hercales     Click Here for Answer    Answer - (d)     3.  Where were the first Olympic games held? (a)  Athens   (b)  Antwerp   (c) Olympia (d)  Barcelona       Click Here for Answer    Answer - (c)     4.    Who was the founder of the Modern Olympics? (a) Phidias   (b) Alexander   (c) Pierre de Coubertin (d) L. Aemilius Cato       Click Here for Answer    Answer - (c)     5.        The A...

NET MCQs) with Answers on “Sociological Foundations of Education” for Education Students –

 Multiple Choice Questions (MCQs) with Answers on “Sociological Foundations of Education” for Education Students – 1. Application of principles of sociology to education is known as (a) Sociology of education. (b) Educational sociology. (c) Social foundations of education. (d) Social science of education. 2. Schools are social institutions because they (a) Preserve and instill in future generations the knowledge, ideas, and customs of our culture. (b) Suggest ways and means of social progress. (c) Suggest solutions to social problems. (d) Are established by the s 3.”Educational Sociology is the study of the interaction of the individual and his cultural environment.” This was stated by (a) Brown. (b) Carter, (c) Ottoway. (d) Skinner. 4. Who said that “Educational sociology is the study of those phases of sociology that are of significance for educative processes, specially the study of those that point to valuable   programmers of learning an...

MCQS ON EDUCATION FOR NET

MCQs on Indian Religions & Philosophy -1 1. According to Samkhya philosophy, the sequence of creation is as under: (A) Purusa, Prakrati, Ahankar, Mahat (B) Prakrati, Purusa, Ahankar, Mahat (C) Prakrati, Purusa, Mahat, Ahankar (D) Purusa, Prakrati, Mahat, Ahankar     Click Here for Answer    Answer - (D)     2. Match the following: List – I                                  List – II (Buddhist Concept)        (Meaning/Example) a. AryaSatya               1. Namrupa b. DwadashNidan       2. Samadhi c. AshtangaMarg        3. SamyakaVyayam d. Nirvana                   4. Controlling of breath                                 ...